20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव : कुमारखंड में मतदान कल, चार अध्यक्ष प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर

प्रखंड के 17 पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को 64 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी.

कुमारखंड. प्रखंड के 17 पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को 64 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. इस दौरान कई निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष समेत दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला मतदान पेटी में कैद हो जायेगा. पूर्व मुखिया प्रदीप यादव, निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह जिला राजद किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह केनेडी, पूर्व मुखिया उमाशंकर चौधरी, पूर्व मुखिया रवि रौशन जैसे बड़े नेताओं के साथ-साथ 56 अध्यक्ष पद के लिए लोग चुनावी मैदान में हैं. सबसे अधिक नजरें पूर्व मुखिया सह पूर्व उप प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप यादव पर है, जो बिशनपुर सुंदर पैक्स से चुनाव लड़ रहे हैं. बिशनपुर सुंदर को श्री यादव का गढ़ माना जाता है. श्री यादव यहां से दो बार मुखिया तो पत्नी दो बार उप प्रमुख के पद पर आसीन रही हैं. इस बार प्रदीप यादव का का मुकाबला निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कंचन देवी से है. इसी तरह पुरैनी पैक्स चुनाव से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जिला राजद किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार सिंह कैनेडी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. उनका मुकाबला राम बाबू अधिवक्ता के पुत्र बौआ यादव से है, जो मंगरवारा पैक्स में दो बार स्वयं और दो बार पत्नी मुखिया के रूप में पंचायत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अध्यक्ष पद प्रत्याशी पूर्व मुखिया उमाशंकर की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. उनका मुकाबला निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष स्व सज्जन यादव के पुत्र ओम कुमार से है. इसी तरह रानीपट्टी सुखान पैक्स चुनाव में भाग्य आजमा रहे पूर्व पंसस व उप प्रमुख नगीना देवी एवं पूर्व मुखिया पुत्र रवि रौशन की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. इनका मुकाबला निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष से है. इसी प्रकार पैक्स चुनाव के 56 अध्यक्ष एवं 214 सदस्य पद प्रत्याशी के भाग्य का फैसला मंगलवार को मतदान पेटी में कैद हो जायेगा. मंगलवार को बिशनपुर सुंदर में अध्यक्ष पद के 04 व सदस्य पद के 17, सिंहपुर गढ़िया में अध्यक्ष पद के 03 व सदस्य पद के 11, रहटा में अध्यक्ष पद के 06 व सदस्य पद के 18, रामनगर महेश में अध्यक्ष पद के 03 व सदस्य पद के 12, बिशनपुर कोडलाही में अध्यक्ष पद के 07 व सदस्य पद के 18, इसराइन बेला में अध्यक्ष पद के 08 व सदस्य पद के 06 ,रानीपट्टी सुखासन में अध्यक्ष पद के 03 व सदस्य पद के 10, लक्ष्मीपुर भगवती में अध्यक्ष पद के 03 व सदस्य पद के 16, पुरैनी में अध्यक्ष पद के 04 व सदस्य पद के 17,टें गराहा सिकियाहा में अध्यक्ष पद के 05 व सदस्य पद के 17, बेलारी में अध्यक्ष पद के 03 व सदस्य पद के 12, मंगरवाड़ा में अध्यक्ष पद के 04 व सदस्य पद के 09, बिशनपुर बाजार में अध्यक्ष पद के 02 व सदस्य पद के 10, इसराइन कला में अध्यक्ष पद के 03 व सदस्य पद के 07, लक्ष्मीपुर चंडीस्थान के अध्यक्ष पद के 04 व सदस्य पद के 10, कुमारखंड में अध्यक्ष पद के 03 व सदस्य पद के 15 तथा रौता में अध्यक्ष पद के 02 व सदस्य के 13 के लिए मतदान होगा. 17 पैक्स के लिए 26 नवंबर को मतदान होगा, जहां 39657 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें