उदाकिशुनगंज के नौ पैक्सों में तीन दिसंबर को मतदान
उदाकिशुनगंज के नौ पैक्सों में तीन दिसंबर को मतदान
प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज
उदाकिशुनगंज में पैक्स के मतदाता सूची प्रकाशित होते ही चुनाव की बिगुल बज चुकी है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पांचवें चरण के मतदान के नामांकन की तिथि 19, 20 व 21 नवंबर संवीक्षा, नाम वापसी व चुनाव चिन्ह का आवंटन 26 नवंबर को किया जायेगा. वहीं तीन दिसंबर को चुनाव की तिथि निर्धारित की गयी है. मतदान पश्चात चार दिसंबर को मतों की गिनती की जायेगी. पैक्स के मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में है. बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के जौतेली , बीड़ी रणपाल, बुधमा, शहजादपुर, नयानगर, पीपड़ा करोती व नगर परिषद क्षेत्र के उदाकिशुनगंज, रहटा फनहन, रामपुर खोड़ा में पैक्स चुनाव होगा. प्रखंड व नप के पैक्स में लगभग 20365 मतदाता मतदान करेंगे. उदाकिशुनगंज नप और प्रखंड क्षेत्र के कुल नौ पैक्स में पैक्स चुनाव के लिए कुल 33 बूथ चिन्हित किया गया है, यह जानकारी डीसीओ दीपेश कुमार मोदक ने दी है. उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर बूथ चिन्हित कर लिया गया है और तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि बाराही आनंदपुरा पैक्स में निर्वाचन शुल्क जमा नहीं करने के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है. बाकी बचे छह पैक्स में वर्ष 2026 को चुनाव होगी. क्योंकि उनका कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है.
पंचायत वोटर बूथजौतेली 2509 4
बुधमा 1403 3
शहजादपुर 3249 5नयानगर 1708 3
पिपरा करोती 2236 4उदाकिशुनगंज नप 2674 4
रहटा फनहन नप 2058 3रामपुर खोड़ा नप 1866 3
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है