लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा पर्व, हमारी शत-प्रतिशत भागीदारी आवश्यक : प्राचार्य

लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा पर्व, हमारी शत-प्रतिशत भागीदारी आवश्यक : प्राचार्य

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:01 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को एनएसएस व एनसीसी के द्वारा जिला विधिक प्राधिकार के सौजन्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा पर्व होता है. इसमें हमारी शत-प्रतिशत भागीदारी आवश्यक है. इसी उद्देश्य से वर्ष 2011 से प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है. युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिये. मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें. मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकार के पदधारक अधिवक्ता विजय कुमार यादव ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान का प्रतिशत बढ़ाना आवश्यक है. इसी कड़ी में चुनाव आयोग द्वारा देश में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें विधिक सेवा प्राधिकार भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते आ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के सभी नागरिकों को वोट डालने का समान अधिकार है. हम सबों को इसका उपयोग करना चाहिये. इसके साथ ही हमें यह भी प्रयास करना चाहिए कि हमारे घर-परिवार व समाज के लोग भी मतदान में हिस्सा लें. देश में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना हम सबों की जिम्मेदारी है. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे पहला लोकतंत्र है और हमें अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं पर गर्व है. हम सबों की यह जिम्मेदारी है कि हम अपने लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें. गणित विभागाध्यक्ष ले गुड्डु कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवाओं की महती भूमिका है. अतः पहली बार मतदाता बने युवाओं को मतदान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की जरूरत है. कार्यक्रम के अंत में सबों को शपथ दिलायी गयी. मौके पर अर्थपाल डाॅ मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, वनस्पति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रो डाॅ बीके दयाल, डाॅ मनोज कुमार ठाकुर, डाॅ शहरयार अहमद, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, धनंजय कुमार, अंकित कुमार, अनंत कुमार झा, नीतीश कुमार, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार, अमरजीत कुमार, सबलू कुमार, सुमित कुमार, राजा कुमार, हिमांशु कुमार, काजल कुमारी, मुनचुन कुमारी, शालू कुमारी, वंदना कुमारी, प्रिया विश्वास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version