14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था : व्रती करेंगी नहाय-खाय, चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू

नेम, निष्ठा, पवित्रता व लोक आस्था का महापर्व छठ का चतुर्दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा.

मधेपुरा. नेम, निष्ठा, पवित्रता व लोक आस्था का महापर्व छठ का चतुर्दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा. जबकि बुधवार को छठव्रती खरना करेंगी. गुरुवार को क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य एवं आठ नवंबर यानी शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर उपासना की जायेगी. इसके बाद व्रती महिलायें अपने अनुष्ठान के संकल्प का निस्तार करेंगी.

कद्दू का भाव 50 के पार

छठ महापर्व के पहले दिन नहाय-खाय में नदी व तालाब में स्नान करने के बाद घरों में कद्दू-भात बनाया जाता है. छठ को लेकर कद्दू का भाव भी दोगुना हो गया है. सोमवार को मुख्य बाजार में जगह-जगह सब्जी दुकानों व चौक-चौराहों पर सभी साइज की कद्दू सजी हुई थी. आम दिनों में दस से पंद्रह रूपये बिकने वाले कद्दू की कीमत 50 रुपया से 60 रूपया रहा.

मनोकामना होती हैं पूरी

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाये जाने वाले छठ महापर्व की मान्यता है कि इससे पारिवारिक सुख-समृद्धि, आरोग्यता एवं मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. विभिन्न कामनाओं को लेकर श्रद्धालु दंड देकर भी घाट तक पहुंचते हैं. जबकि नदी के जल में छठ व्रतियों के साथ हाथ व आंचल फैला कर मन की मुरादें पूरी करने हेतु सूर्य की अराधना की जाती है. जिनकी मन्नत पूरी हो जाती है, वे अगले साल बैंड-बाजा के साथ भी छठ का डाला लेकर घाट पहुंचते हैं.

स्वच्छता का देता है संदेश

लोकपर्व छठ अपने अनुष्ठान के दौरान स्वच्छता का संदेश भी देता है. छठ पर्व के आयोजन के दौरान घरों व अगल-बगल की साफ-सफाई के साथ-साथ स्वच्छता, शुद्धता व पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है. प्रसाद व पकवान तैयार करने में मिट्टी का चूल्हा व बांस निर्मित सूप व डलिया का ही उपयोग होता है. खरना पूजा में दूध व चावल से तैयार प्रसाद को केला के पत्ता पर रख कर पूजा-अर्चना की जाती है. पकवान में शुद्ध देशी घी का ही उपयोग होता है.

छठमय हुआ वातावरण

महापर्व छठ के अनुष्ठान की तैयारी से ही समूचे इलाके में छठमय का वातावरण बन गया है. बाजार में जगह-जगह छठ पूजा से संबंधित पूजन-सामग्री, फल, नारियल, सूप-डलिया, सजावट सामग्री आदि की दुकानें सजी हुई है. गांव से लेकर बाजारों में छठ मईया के ही गीत बजाये जा रहे हैं. इससे माहौल भक्तिमय हो गया है.

घाट पर रहेगी गोताखोर की व्यवस्था

अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को देखते हुये भिरखी घाट समेत अन्य कई छठ घाटों पर पुलिस के साथ-साथ गोताखोर तैनात रहेगी. इधर पूजा समिति समेत समाज के लोगों द्वारा छठ घाट सहित आस-पास के क्षेत्रों में रोशनी की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा दर्जनों की तादाद में ध्वनि विस्तारक यंत्र भी लगाये जा रहे हैं.

घाट को दिया जा रहा अंतिम रूप

शहरी क्षेत्र स्थित सभी छठ घाट को स्थानीय प्रशासन व पूजा समिति के द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूजा समिति द्वारा छठ घाट को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. भिरखी घाट पर पंडाल का निर्माण भी नदी किनारे की जा रही है. जहां व्रती घाट किनारे रहकर माता की आराधना करते है. इसके अलावा घाट तक पहुंचने के लिए पहुंच पथ का निर्माण भी किया जा रहा है.

छठ व्रतियों के बीच पूजन सामाग्री का वितरण

मधेपुरा. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार में पूजन सामाग्री की दुकानें सज गयी है. लोग पूजन सामग्री खरीदारी करने के लिए जुट गये हैं. वहीं समाजिक लोग श्रद्धा भाव से छठव्रतियों के बीच पूजन सामाग्री का वितरण कर रहे हैं. रविवार को थाना के समीप अपने आवास पर सेवानिवृत्त सीडीपीओ मीरा कुमारी एवं डाॅ गुरूनारायण यादव ने लगभग एक सौ छठव्रतियों के बीच पूजन सामाग्री वितरण किया. सेवानिवृत्त सीडीपीओ मीरा कुमारी ने बताया कि श्रद्धा व सेवा भाव से नगर पंचायत सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये छठव्रतियों के बीच छठ पर्व की पूजन सामाग्री वितरण किया गया है. इसमें साड़ी एवं नारियल सहित अन्य सामाग्री प्रदान किया गया है. मौके पर महादेव यादव, पप्पू कुमार यादव, अनमोल यादव, मनोज कुमार, पप्पू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें