अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत जीतापुर पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन मुखिया ज्योति रानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
जीतापुर. मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत जीतापुर पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन मुखिया ज्योति रानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इसमें जिला से डीसी साहब व जिला समन्वयक ने विस्तार से गीला कचरा व सूखा कचरा उपयोग के लिए जरूरी बातें बताए और सभी के सहयोग से किस तरह सुचारू रूप से बेहतर स्वच्छता के लिए कार्य किया जाये. मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख अब्दुल जब्बार, पंचायत समिति सदस्य मो मोईनुद्दीन व रमेश शर्मा राजू संजय सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर ई-रिक्शा व रिक्शा को हरा झंडा दिखा कर कचरा उठाव कार्य का शुभारंभ किया. सभी स्वच्छता कर्मचारी बड़े जोश खरोश में वर्दी पहनकर अपने अपने वार्ड के लिए रवाना हुए. साथ में वार्ड सदस्य भी बहुत उत्साहित दिखाई दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है