प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलारी यादव टोला के पास शुक्रवार को कोसी प्रोजेक्ट की मुरलीगंज प्रशाखा नहर का तटबंध टूट गया. इससे सैकड़ों एकड़ खेतों में पानी फैल गया. इससे किसानों को धान के बिचड़े गलने की आशंका सता रही है. बताया गया कि नहर में क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने पर तटबंध टूट गया. किसानों का कहना है कि नहर विभाग की लापरवाही से यह स्थिति हुई. तटबंध टूटने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन व कोसी योजना विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. टूटे हिस्से को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश जारी है. सीओ आकांक्षा कुमारी एवं थानाध्यक्ष राजू साहू ने राजस्व कर्मचारी उम्र अंसारी एवं जिला पार्षद राजकिशोर उर्फ बेबी यादव पहुंच कर तटबंध का जायजा लिया. इस दौरान सीओ ने कोसी प्रोजेक्ट के पदाधिकारियों को सूचना देते हुए तटबंध मरम्मत की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है