बेलारी में नहर का तटबंध टूटने से खेतों में फैला पानी, धान के बिचड़े गलने की आशंका

बेलारी में नहर का तटबंध टूटने से खेतों में फैला पानी, धान के बिचड़े गलने की आशंका

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 9:49 PM

प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलारी यादव टोला के पास शुक्रवार को कोसी प्रोजेक्ट की मुरलीगंज प्रशाखा नहर का तटबंध टूट गया. इससे सैकड़ों एकड़ खेतों में पानी फैल गया. इससे किसानों को धान के बिचड़े गलने की आशंका सता रही है. बताया गया कि नहर में क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने पर तटबंध टूट गया. किसानों का कहना है कि नहर विभाग की लापरवाही से यह स्थिति हुई. तटबंध टूटने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन व कोसी योजना विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. टूटे हिस्से को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश जारी है. सीओ आकांक्षा कुमारी एवं थानाध्यक्ष राजू साहू ने राजस्व कर्मचारी उम्र अंसारी एवं जिला पार्षद राजकिशोर उर्फ बेबी यादव पहुंच कर तटबंध का जायजा लिया. इस दौरान सीओ ने कोसी प्रोजेक्ट के पदाधिकारियों को सूचना देते हुए तटबंध मरम्मत की बात कही.

मौके पर मुखिया डॉ विश्वबंधु बादल, कोसी प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, सहायक अभियंता प्रेरणा कुमारी व कनीय अभियंता ऋषि सिंह पहुंचे. मरम्मत कार्य शुरू करवाया.. स्थानीय किसान फेंकू यादव, अशोक कुमार, राजीव कुमार, पवन कुमार, मनेश कुमार आदि ने बताया कि हाल के दिनों में ही संवेदक बजरंग कमर द्वारा तटबंधों की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गयी. मरम्मत कार्य के बाद करीब 15 फीट पानी नहर में भर जाने से नहर का पश्चिमी तटबंध टूट गया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है, मरम्मत का कम चल रहा है. जल्द ठीक कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version