Loading election data...

बिना बारिश व हवा के धराशायी हुआ जलमीनार

बिना बारिश व हवा के धराशायी हुआ जलमीनार

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 11:06 PM

प्रतिनिधि, शंकरपुर

प्रखंड क्षेत्र के जीरवा मधेली पंचायत के वार्ड नंबर 14 मधेली में बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल नल योजना के जलमीनार बिना बारिश व हवा के ही धराशायी हो गया.

इस दौरान एक व्यक्ति बाल-बाल बच गये. मालूम हो की जिरवा मधेली पंचायत के वार्ड नंबर 14 मधेली में वर्ष 2020 में संवेदक टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के द्वारा करीब 40 लाख की लागत से जलमीनार बनाया गया था. जलमीनार सोमवार को धराशायी हो गया, जिससे अंदर में लगा सभी उपकरण क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के समय ही ठिकेदार एवं विभागीय मिलीभगत से जलमीनार निर्माण में अनियमितता बरती गयी. उस समय विरोध भी किया था, लेकिन इसके बावजूद घटिया सामग्री से जलमीनार का निर्माण कर दिया. इस वजह से सोमवार को जलमीनार गिर गया है.

——-

जलमीनार गिरने की जानकारी मिली है. टंकी में पानी का अधिक लोड और नट बोल्ट ढीला होने के कारण ऐसा हुआ है.

विश्वजीत कुमार, जेई, पीएचडी, शंकरपुर

——

जेई से इसकी जानकारी मिली है. जलमीनार गिरना दुखद है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

मो कामरान, बीडीओ, शंकरपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version