जुलूस में हथियार लहराने की नहीं होगी अनुमति- शेख जियाउल हसन
मुहर्रर्म त्यौहार को लेकर थाना में शान्ति समिति की बैठक
मुहर्रर्म त्यौहार को लेकर थाना में शान्ति समिति की बैठक- बोले एसडीपीओ, पर्व को भाइचारे से मनाये बिहारीगंज. आगामी जुलाई की 17 तारीख को मुहर्रर्म त्यौहार को लेकर बिहारीगंज थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उदाकिशुनगंज अनुमण्डल के अनुमण्डल पदाधिकारी शेख जियाउल हसन ने किया. अध्यक्षता करते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी एस जेड हसन ने कहा कि अनुमण्डल क्षेत्र में पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके और आपसी सद्भाव से मनाने की परम्परा रही है. अशान्ति फैलाने वालों पर प्रशासन हमेशा सख्त रहा है. मुहर्रम त्यौहार मनाने वालों आयोजकों को कानून व्यवस्था का हर हाल में पालन करना आवश्यक होगा. मुहर्रम मनाने वालों को ध्यान में रखना होगा कि त्यौहार मनाने का लाइसेंस सिर्फ पैदल जुलूस को हीं होगा. किसी भी सूरत में दो पहिया या अन्य वाहनों को जुलूस के साथ अनुमति नहीं होगा. एस जेड हसन ने बैठक में कहा कि बिहारीगंज नगर पंचायत की ज़िम्मेदारी होगी कि जेनरल हाट की दुकानों को 14 जुलाई तक खाली करवाना होगा. 15 जुलाई तक अस्थायी दुकानदारों द्वारा बनाये गए मिट्टी के टीलों को समतलीकरण कर दिया जाए. एसडीओ ने बैठक में कहा कि आयोजकों को बुधवार 10 से गुरुवार 11 तारीख तक लाइसेंस के लिए आवेदन दे कर लाइसेंस ले लेना होगा. उन्होंने कहा कि मुहर्रम के लिए बनाये गए ताज़िया की ऊंचाई इतनी हीं हो कि बिजली के तारों नहीं छू पाए. मुहर्रम के आयोजक अपने सहयोगियों को विधि व्यवस्था को सुचारु रखने में मदद करने को कहेंगे. लाइसेंस धारकों में वृद्ध व्यक्ति को बदल सकते हैं. मुहर्रम में डीजे किसी भी हालत में नहीं बजना चाहिए. एसडीओ ने कहा कि मुहर्रम भाईचारा और आपसी प्रेम का त्यौहार है. कोई भी अप्रिय घटना रंग में भंग नहीं डाले, स्थानीय पुलिस थाना के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी इस काम को देखेंगे. बैठक में एसडीओ ने कहा कि ताज़िया में चलने वालों के पास खेल खेलने का सामान रहेगा. किसी भी हाल में तलवार, भाला, चाकू, बरछी आदि खतरनाक हथियारों का प्रयोग नहीं होना चाहिए. थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगा कि बिजली की आपूर्ति को सम्बंधित विद्युत प्रशाखा के अभियंता की मदद से ताज़िया निकलने तक बन्द या आपूर्ति बहाल को देखेंगे. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बैठक में कहा कि ताज़िया खेलने वाले स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति दण्डाधिकारी के साथ होगी. अविनाश कुमार ने शान्ति समिति की बैठक में कहा कि मुहर्रम त्यौहार मनाने वालों को ताकीद रखना होगा कि त्यौहार को त्यौहार के जैसा हीं मनाना होगा. किसी असामाजिक व्यक्ति को अमन चैन में खलल डालने की अनुमति नहीं होगी. बैठक में बताया गया कि मुहर्रम में सिर्फ लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति होगी. लाउड स्पीकर के लिए स्थानीय थाना से आवेदन के साथ अनुमति लेना होगा. बैठक में बिहारीगंज के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह, अंचल अधिकारी अविनाश कुमार, विद्युत प्रशाखा के कनीय अभियंता विश्वनाथ कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. समीर कुमार दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है