संविधान के छोटे-छोटे भाग का भी हमें करना चाहिए अनुसरण : प्राचार्य
संविधान के छोटे-छोटे भाग का भी हमें करना चाहिए अनुसरण : प्राचार्य
प्रतिनिधि, मधेपुरा नेहरू युवा केंद्र के द्वारा मंगलवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में संविधान दिवस सह पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां ने की. प्राचार्य डाॅ कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि हर साल 26 नवंबर के दिन संविधान दिवस मनाया जाता है. भारत के लिए यह दिन खास है. भारत का संविधान एक ऐसा दस्तावेज है, जिसने भारत को एक लोकतांत्रिक देश बनाया है. यह एक ऐसा दस्तावेज है, जो हमारी विविधता को स्वीकार करता है और सभी नागरिकों को समानता का अधिकार देता है. उन्होंने कहा कि संविधान के छोटे-छोटे भाग का भी हमें अनुसरण करना चाहिये, ताकि संविधान के बारे में लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके. मौके पर महाविद्यालय के बर्सर डाॅ एमके अरिमर्द, बीएड विभागाध्यक्ष डाॅ जावेद अहमद, एनसीसी पदाधिकारी लैप्टनेंट गुड्डू कुमार, डाॅ रंजन यादव, डाॅ सारंग तनय, नीतीश कुमार, सौरभ यादव, संतोष कुमार, अंकित कुमार, सुनील कुमार, चांदनी कुमारी, ज्योति कुमारी, कामती कुमारी, बेबी कुमारी, वंदना कुमारी, रितु कुमारी, शालू कुमारी, सत्यम कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है