मधेपुरा जिले के एक शादी समारोह में विषाक्त भोजन खाने से मंगलवार को लगभग 200 से अधिक लोग बीमार हो गये. सभी को मेडिकल कॉलेज समेत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रात से ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. धीरे-धीरे जब हालात बेकाबू होने लगे, तो लोग अस्पताल पहुंचकर भर्ती होने लगे. अचानक मरीजों की भीड़ से स्थिति चरमरा गयी. फिलहाल, जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डों को खाली कराकर तत्काल इनका इलाज किया जा रहा है. सदर अस्पताल में भी मरीजों का तांता लगा हुआ है.
11 बजे के बाद अस्पतालों में बढ़ने लगी फूड प्वाइजनिंग के मरीजों की संख्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे के बाद फूड प्वाइजनिंग की शिकायत लेकर कुछ लोग जेएनकेटी अस्पताल पहुंचे. अभी उनका इलाज शुरू भी नहीं हुआ था कि अचानक अस्पताल में बीमार लोगों की भीड़ बढ़ने लगी. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर इतनी संख्या में बीमार लोगों को देख परेशान हो गये.
शादी में तीन हजार लोगों के खाने की थी व्यवस्था
सदर प्रखंड के शैलेंद्र कुमार की बेटी का विवाह समारोह था. शादी के उपलक्ष्य में लगभग तीन हजार लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था की गयी थी. भोजन करने के बाद लोग अपने-अपने घर देर रात तक जाते रहे. सुबह होने पर गांव में पेट खराब, पेट दर्द और उल्टी, जी मिचलाना, तेज बुखार की शिकायत लगभग सभी घरों से आने लगी. मेडिकल कॉलेज में डॉ संजीव कुमार, डॉ चंद्रभूषण मंडल, डॉ राजीव रंजन, डॉ एचडी किरण, डॉ सोनू, डॉ सुमित सुमन सहित कई अन्य चिकित्सा कर्मी मरीजों के इलाज में लगे हैं.