नगर पंचायत के प्रत्येक सीमा पर लगेगा स्वागत गेट

नगर पंचायत के प्रत्येक सीमा पर लगेगा स्वागत गेट

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:24 PM

प्रतिनिधि, आलमनगर नगर पंचायत में सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद गुड़िया देवी की अध्यक्षता में हुई,जिसमें सभी वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य के लिए प्रस्ताव दिया. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में शारदा पुस्तकालय का जीर्णोद्धार व सार्वजनिक शौचालय निर्माण, नगर पंचायत के प्रत्येक सीमा पर स्वागत गेट लगाने, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वेंडिंग जोन के जगह का चयन, सभी वार्डों में स्टेनलेस स्टील साइन बोर्ड लगाने, थाना चौक स्थित नंदकिशोर माधवानंद उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में ओपन जिम लगाने, संपूर्ण नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने, नगर पंचायत अंतर्गत मुख्य बाजार क्षेत्र में नाला बनाने, आउटसोर्सिंग कर्मी के लिए निविदा निकालने पर विचार किया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी रागिनी कुमारी, उप मुख्य पार्षद रानी देवी, पार्षद सुनील कुमार चौधरी, कंचन कुमार, सूरज कुमार, निशा मिश्रा, गुंजन भारती, रेणु देवी, प्रीति कुमारी, बुधनी देवी, कृष्ण कुमार रजक, ममता देवी, पार्वती देवी, रजनीश कुमार, साधना कुमारी, कुंदन कुमार, संतोष कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक मोहन व प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version