महाविद्यालय की हर गतिविधियों का शिक्षक 16 नवंबर से करेंगे बहिष्कार

महाविद्यालय के हर गतिविधियों का शिक्षक 16 नवंबर से करेंगे बहिष्कार

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:57 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के बीएनएमयू इकाई की बैठक शनिवार को एसएकेएनडी कॉलेज के सभाभवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो देव प्रकाश ने की. महासंघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव ने कहा कि अनुदान के बदले 2018 से नियमित मासिक वेतन अथवा यूजीसी स्केल सरकार 15 नवंबर 2024 से पहले घोषणा करें, अन्यथा बाध्य होकर हमलोग 16 नवंबर से सभी महाविद्यालय के हर गतिविधि का बहिष्कार करेंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी बिहार सरकार की होगी. दूसरी तरफ विश्वविद्यालय द्वारा मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान व प्रायोगिक पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय की धरना स्थल पर संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी द्वारा 25 अक्तूबर को दिन के 11 बजे से शांतिपूर्ण धरना दी जायेगी. प्राचार्य डाॅ देवप्रकाश ने कहा कि महाविद्यालय स्तर से फैक्टनेब के कार्यक्रम में हर संभव सहयोग किया जायेगा. विश्वविद्यालय महासचिव डाॅ वैद्यनाथ यादव ने सभी शिक्षकों को अपने हक की लड़ाई में साथ देने का आह्वान किया. मौके पर विश्वविद्यालय सचिव प्रो अभय कुमार, महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि प्रो तेजनारायण यादव, प्रो किशोर कुमार, प्रो अशोक कुमार, प्रो लखन लाल यादव, प्रो अशोक कुमार, प्रो बीपी विमल, आशीष कुमार, प्रो विकास कुमार, प्रो पुरुषोत्तम यादव, प्रो एफसी यादव, अविनाश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version