हमारी सरकार बनी तो महंगाई व बेरोजगारी को करेंगे खत्म : तेजस्वी यादव
महंगाई व बेरोजगारी को करेंगे खत्म : तेजस्वी
प्रतिनिधि, शंकरपुर
कारी अनंत उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेली बाजार के मैदान में रविवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अगर युवाओं को नौकरी चाहिए तो इंडिया गठबंधन को वोट दीजिए. अगर बेरोजगारी एवं गरीबी चाहिए तो एनडीए गठबंधन को वोट दीजिए. उन्होंने कहा कि मैं रोजगार और नौकरी की बात करता हूं, हमारे प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ वादे तो करते हैं, लेकिन वादे पूरे नहीं करते. जनता को ठगने का काम किया हैं. हिंदू, मुस्लिम मंगलसूत्र की बात करते हैं. तेजस्वी यादव ने यह बातें रविवार को सुपौल लोक सभा के राजद प्रत्याशी के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करते हुए यह बातें कही. तेजस्वी ने कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इतना झूठ बोला है कि अब उनके पास झूठ बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. वही उन्होंने राजद के प्रत्याशी चंद्रहास चोपाल के समर्थन में जनता से अपील कर एक-एक वोट डाल कर लोगों से जिताने की अपील की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा अभी बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. इसलिए बदलाव आवश्यक है. बदलाव के लिए वोट का चोट आवश्यक है. केंद्र में सरकार बनी तो एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी हम लोग देने का कार्य करेंगे. इतना ही नहीं एलपीजी गैस सिलिंडर भी सस्ता दरों में दी जाएगी, बिजली बिल भी 200 यूनिट तक फ्री में दी जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले रक्षाबंधन में सभी बहनों को एक-एक लाख रुपया प्रतिवर्ष का तोहफा दूंगा. हमने सरकार में रहते हुए 17 महीने में 5 लाख नौकरियां का सृजन किया है. हमारे प्रधानमंत्री 10 सालों में अपना वादा पूरा नहीं किये है. वही तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग सबको साथ लेकर चलते हैं. हम लोग देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं. जबकि भाजपा वाले देश के लोकतंत्र और संविधान को समाप्त कर आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जनता मालिक को इस बार तय करना है, आप लोग संविधान को बचाने वाले के साथ रहेंगे कि संविधान को समाप्त करने वाले के साथ रहेंगे. वही वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने सभा को संबोधित कर कहा कि 10 साल पहले मोदी ने युवाओं, किसानों, गरीबों के लिए कई वादे किए थे. लेकिन आज एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने की लड़ाई है. आज भाजपा गरीबों को गुलाम बना कर रखना चाहती है. उनकी सोच अमीर को अमीर बनाए रखने की तथा गरीबों को गरीब बनाए रखने की है. रोजगार महंगाई जो मूल मुद्दा है उस पर बात नहीं करते. वे खुद को राजा महाराजा समझते हैं. परंतु वह भूल गए हैं कि लोकतंत्र में जनता मालिक है. उन्होंने लोगों से मोदी सरकार को हटाने की अपील करते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की बात कही. वही मुकेश सहनी ने आरजेडी प्रत्याशी चंद्रहास चोपाल को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये स्वाभिमान की लड़ाई है. मल्लाह के बेटे ने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प ले लिया है कि बीजेपी को हराना है और दिल्ली की गद्दी से हटाना है. उन्होंने इंडी गठबंधन के तमाम घटक दलों से भी समर्थन व जीत सुनिश्चित कराने के लिए हर संभव सहयोग की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है