मतदान में उत्साहवर्धक तरीके से लेंगे भाग
मतदान में उत्साहवर्धक तरीके से लेंगे भाग
मधेपुरा. लोकसभा आम चुनाव 2024 में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी अपने परिवार व सहयोगियों के साथ मतदान प्रक्रिया में उत्साहवर्धक तरीके से भाग लेंगे. इसकी जानकारी संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के बीएनएमयू इकाई अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान आवश्यक है. भारतीय संविधान में प्रदत मतदान के अधिकार का उपयोग करते हुए भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने व अपने अधिकारों के रक्षार्थ लोकसभा चुनाव में मतदान करने का फैसला किया है. मौके पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष डाॅ बैद्यनाथ यादव, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष डाॅ दीपक कुमार सिंह, सचिव प्रो अभय कुमार, मधेपुरा जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रो सत्येंद्र नारायण यादव, सुपौल जिलाध्यक्ष डा चंद्र प्रकाश यादव, सहरसा जिलाध्यक्ष प्रो समीमउल्ला आदि मौजूद थे.
भयमुक्त मतदान को लेकर पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च
ग्वालपाड़ा. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में सात मई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व करते ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष विजय पासवान व अरार थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने किया. इस दौरान स्वच्छ व निर्भीक होकर मतदान करने की बात कही. थानाध्यक्ष ने मतदाताओं से कहा कि अपने मन से भय को हटा कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लें. मतदान आपका मौलिक अधिकार है, प्रशासन आपके साथ है.सामान्य प्रेक्षक से मिलने का समय निर्धारित
मधेपुरा. जिला अतिथि गृह स्थित प्रेक्षक कोषांग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों को जानकारी दी गयी है कि सामान्य प्रेक्षक से मिलने का समय अपराह्न 04:00 बजे से 05:00 बजे तक का निर्धारित है. यदि किसी व्यक्ति को चुनाव से संबंधित कोई भी समस्या हो, तो वह जिला अतिथि गृह में सामान्य प्रेक्षक से मिलकर अपनी समस्या को रख सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है