प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में सोमवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, मधेपुरा नगर परिषद की मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा, श्रम अधीक्षक रमन कुमार सिंह, जिला नियोजन पदाधिकारी लरविन कुमार ने किया. डीडीसी ने कहा कि एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्ग दर्शन मेला के माध्यम से बेरोजगारी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. नियोजन मेला में विभिन्न कंपनियों को बुलाया गया है, जो योग्यता के अनुसार बेरोजगार युवाओं का चयन कर रोजगार उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने कहा कि जिला नियोजनालय की ओर से प्रत्येक माह नियोजन कैंप का आयोजन किया जाता है, जिसमें युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को इसका लाभ उठाने की अपील की. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस मेले में 22 कंपनियों को बुलाया गया था, जिसमें 1837 रिक्ति की विरुद्ध बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि मेला में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी को लेकर पिछले कई दिनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा था. नियोजन मेला स्थल पर ही एनसीएस पोर्टल पर पंजीयन की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराया गया था. नियोजन मेला में सुबह से ही युवक युवतियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लगभग 25 काउंटर बनाये गये थे. सभी काउंटर पर कंपनी के प्रतिनिधि के द्वारा अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जा रहा था. डीडीसी ने कुशल युवा प्रोग्राम उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया. नियोजन मेला में फ्लिसकॉन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड समेत अन्य कई कंपनियां मौजूद थी. मौके पर जिला कौशल प्रबंधक रजनीश कुमार पांडेय, मनीष सिंह, निम्नवर्गीय लिपिक रंजीत कुमार, बिमल कुमार, चंदन कुमार, विवेक भारद्वाज, सुमन सौरभ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है