प्रतिनिधि, आलमनगर
बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ मांगों के समर्थन में जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सोमवार को महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर नवीन निषाद के आवास परिसर में बैठक हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने मांगों के समर्थन में चट्टानी एकता बनाये रखने का आह्वान किया. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिक्रम कुमार व संचालन खुशबू रानी ने की. इंजीनियर नवीन निषाद ने जीविका कैडर संघ के मांगों के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तक पहुंचाने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जीविका कैडर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. 11 सूत्री मांगों में सभी कैडर को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र देने, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर रोक लगाने, मानदेय कम से कम 25000 और नियमित होने, हटाने की धमकी पर रोक लगाने व धमकी देने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने, सभी अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष को संकुल स्तर पर 500, ग्राम संगठन स्तर पर 300 व स्वयं सहायता समूह स्तर पर 200 बैठक भत्ता देने, पांच साल पुराने सभी जीविका कैडर को ऋण माफ करने, परियोजना में तीन साल पूरा करने वाले कैडर के लिए स्टाफ के रूप में पदोन्नति की व्यवस्था करने, सभी कैडर को सामाजिक सुरक्षा का लाभ, अवकाश, महिला कैडरों को विशेष अवकाश, मातृत्व अवकाश, दो लाख का मेडिक्लेम एवं पांच लाख का डेथ क्लेम देने, दो सितंबर को सरकार द्वारा जारी संशोधित कैडर मानदेय को काला कानून बताते वापस लेने की मांग शामिल है. बैठक में रंजीत शर्मा, विनय कुमार शर्मा, विभाष कुमार, विकास मालाकार, विकास कुमार, गौरव कुमार, मुकेश कुमार, शुभंकर कुमार, धर्मवीर कुमार, विक्रम कुमार, खुशबू रानी, निशा कुमारी, पूनम देवी, संगीता देवी, पिंकी कुमारी, अजीत कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है