11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदानकर्मी आज पहुंचेंगे बूथ पर, कल होगा मतदान

मतदानकर्मी आज पहुंचेंगे बूथ पर, कल होगा मतदान

प्रतिनिधि,मधेपुरा

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र मतदान में अब मात्र 24 घंटे का समय रह गया है. मतदानकर्मी अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. जिले में बनाये गये दो डिस्पैच सेंटर पर रविवार को सुबह से ही मतदानकर्मियों की गहमागहमी रही. विधानसभा वार मतदान कर्मियों ने योगदान कर मतदान सामग्री प्राप्त किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के निर्देश पर जिले के चार विधानसभा के 13 प्रखंडों के सभी 1342 मतदान केंद्र के लिए विधान सभावार सामग्री का वितरण किया गया है.

जिले में आता है मधेपुरा व सुपौल लोकसभा क्षेत्र

सोमवार को सभी मतदानकर्मियों को इवीएम, मतदाता सूची सुरक्षाकर्मियों सहित वाहन से अपने निर्धारित बूथ पर भेजा जायेगा. मालूम हो कि मधेपुरा जिला अंतर्गत दो लोकसभा क्षेत्र मधेपुरा लोकसभा एवं सुपौल लोकसभा के क्षेत्र आते हैं. जिसमें चार विधानसभा क्षेत्र मधेपुरा, बिहारीगंज, आलमनगर एवं सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र का 13 प्रखंड आता है. इनमें मधेपुरा विधानसभा, बिहारीगंज विधानसभा एवं आलमनगर विधानसभा क्षेत्र मधेपुरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में शामिल है. जबकि सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र सुपौल लोकसभा क्षेत्र आता है.

चार विधानसभा के लिए दो जगह बनाये गये हैं डिस्पैच सेंटर

जिले में मतदान कार्य को लेकर चार विधानसभा क्षेत्र के लिए दो अलग-अलग जगहों पर विधानसभा वार मतदान डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. इनमें ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय एवं बीएनएमयू का नॉर्थ कैंपस शामिल है. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय का विज्ञान भवन, बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय का कला भवन, सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस का डाटा सेंटर एवं मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस का पुस्तकालय भवन का प्रथम फ्लोर मतदान डिस्पैच सेंटर बनाया गया है.

चार विधानसभा क्षेत्र के मतदाता कल करेंगे मतदान

मतदान डिस्पैच सेंटर पर ही मतदानकर्मियों को अपने अपने बूथ पर जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. प्रत्येक मतदान डिस्पैच सेंटर पर इवीएम कोषांग हेल्प डेस्क, अन्य हेल्प डेस्क, मेडिकल, पीने का पानी, शौचालय, पारा मिलिट्री एवं पुलिस के जवानों की व्यवस्था की गयी है. वहीं भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय को बज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाया गया है. मालूम हो कि मंगलवार को जिले में मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा एवं सुपौल लोकसभा क्षेत्र के एक विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मतदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें