बाबा सिंहेश्वर के दरबार में हाजिरी लगा करेंगे नववर्ष की शुरूआत
बाबा सिंहेश्वर के दरबार में हाजिरी लगा करेंगे नववर्ष की शुरूआत
प्रतिनिधि, मधेपुरा नया साल 2025 के प्रवेश में अब महज एक दिन शेष बचे हैं. ऐसे में लोगों ने नववर्ष मनाने की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए है. कोई भारत- नेपाल की सीमा पर स्थित कोसी बैराज जाने की तैयारी में है, तो कोई नेपाल स्थित धरान, भेडेटार, सखरा मंदिर या फिर जनकपुर जाने की तैयारी में जुटे है, लेकिन जिले के अधिकतर लोगों का पहला पसंद धार्मिक आध्यात्मिक और पौराणिक सिंहेश्वर स्थान ही है. इस दिन यहां तकरीबन डेढ़ लाख लोगों के जुड़ने की संभावना है. लोगों ने कहा कि सिंहेश्वर स्थान से बेहतर कोई जगह नहीं है. वह अपने नव वर्ष का प्रारंभ बाबा मंदिर में जलार्पण करेंगे. यही उनका पिकनिक स्पॉट भी होगा. वैसे तो सिंहेश्वर स्थान में सालोंभर पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है, लेकिन विशेष अवसर पर यह भीड़ कई गुना बढ़ जाती है. नये साल पर यहां का दृश्य विहंगम होता है. इस दिन सिर्फ मधेपुरा या जिले के ही नहीं बल्कि सहरसा, सुपौल, खगड़िया, पूर्णिया आसपास के कई जिलों व नेपाल तक के लोग बाबा का जलार्पण करने आते हैं. इसके साथ- साथ सिंहेश्वर में नारियल विकास बोर्ड में भी पिकनिक स्पॉट का रूप ले लेती है. यहां भी हर साल नववर्ष के दिन पेड़ पौधों के बीच पिकनिक मनाने लोग पहुंचते हैं. रेस्त्रां में भी हैं पूरी तैयारी न्यू ईयर को खास बनाने के लिए रेस्टूरेंट प्रबंधकों द्वारा बताया गया कि पार्टी का खाना हमेशा खास होता है, और न्यू ईयर पार्टी के लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, न्न्यू ईयर पार्टी के लिए एक खास मेन्यू तैयार किये गये है, जिसमें शाही पनीर, बटर चिकन, पास्ता, चॉकलेट फाउंटेन और स्नैक्स जैसे वेजिटेबल क्रिस्प्स और बेक्ड डिशेस शामिल है. ताजे जूस, कॉकटेल और पार्टी ड्रिंक्स भी पार्टी को और भी मजेदार बनायेंगे. खाने का अच्छा इंतजाम न केवल मेहमानों को खुश करेगा, बल्कि उनकी पार्टी को भी यादगार बना देगा. इसके लिए सभी रेस्टूरेंट को सजाया गया है. रातभर म्यूजिक व डांस का मजा लेंगे युवा न्यू ईयर पार्टी का असली मजा डांस और म्यूजिक में है, युवा अंकुश बताते हैं कि उनलोगों द्वारा घर की छत पर ही पार्टी के लिए एक बेहतरीन म्यूजिक प्लेयर का इंतजाम किया गया है. ताकि दोस्त पूरी रात डांस कर सके, ट्रेंडी और पॉपुलर म्यूजिक के साथ-साथ पुराने हिट गाने भी प्ले करेंगे, जिससे हर उम्र के लोग पार्टी में शामिल हो सकें. डांस फ्लोर का भी प्रबंध युवाओं ने किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है