Madhepura news : स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी मानदेय को लेकर सौपेंगे मांगपत्र
सोमवार को स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी के बीच जिला अध्यक्ष यासीर हामीद की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी
चौसा.
प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत सरकार भवन में सोमवार को स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी के बीच जिला अध्यक्ष यासीर हामीद की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इसमें 2025 से सभी कर्मियों को नियमित मानदेय मिलने व बकाया मानदेय भुगतान पर चर्चा किया. उपस्थित कर्मियों को स्वच्छता से संबंधित कार्य को और उनके बेहतर ढंग से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया. बैठक में महंगाई को देखते हुए सम्मान जनक मानदेय देने की मांग की गयी. वही आगामी 29 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आने की संभावना है. इसमें सभी कर्मी अपनी मांग पत्र सौपेंगे. जिला अध्यक्ष यासीर ने कहा कि स्वच्छता पर्यवेक्षक को 20 हजार से अधिक एवं स्वच्छता कर्मी को 10 हजार से अधिक मानदेय देने के लिए सरकार से मांग की जायेगी. स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि अपने-अपने पंचायत में स्वच्छता का एक मिसाल कायम करने के लिए अपने कार्य को अपना समझकर करना पड़ेगा, ताकि कार्य सफल हो सके.मौके पर पर्यवेक्षक राहुल कुमार यादव,संजय कुमार, नित्यानंद कुमार, नवीन कुमार, विकास कुमार पंडित, मोहम्मद अली, संतोष कुमार सुमन, स्वच्छता कर्मी आशीष कुमार, मनीष कुमार, पिंटू ऋषि देव, पिंटू पासवान, बटेश्वर चौधरी, छोटू कुमार, प्रियव्रत मंडल सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है