13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूवीके कॉलेज में विंटर कैंप का हुआ शुभारंभ

प्लास्टिक का 15-15 लीटर के दो गैलन में देसी महुआ शराब बरामद किया

पुरैनी, मधेपुरा. यूभीके कॉलेज कड़ामा में रविवार से विंटर कैंप का शुभारंभ हो गया है, मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अमरेंद्र झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कम्युनिटी कॉलेज के निदेशक डॉ सिप्पू झा, प्रो प्रेमनाथ आचार्य, भगवान मिश्रा ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा के द्वारा पूर्व से तय प्रत्येक दिवस के कार्य योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए अधिक से अधिक पौधा लगाने उसके संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. मनोविज्ञान विषय पर आयोजित हुये परिचर्चा के दौरान विभाग अध्यक्ष प्रो अमरेंद्र झा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि मनोविज्ञान में शिक्षा प्राप्त करने से आपको मन, मस्तिष्क एवं मानव व्यवहार के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलता है. यह ज्ञान आपको मनोविज्ञान के विभिन्न विशेष क्षेत्रों की व्यापक समझ विकसित करने में मदद करेगा. मनोविज्ञान डिग्री पाठ्यक्रम में अर्जित ज्ञान और सहानुभूति आपको इन क्षमताओं को विकसित करने और इस प्रकार के करियर में सफल होने में मदद कर सकती है. डॉ सिप्पू झा ने बताया कि रविवार से शुरू यह कार्यक्रम एक जनवरी तक निरंतर चलता रहेगा. इसमें प्रत्येक दिवस के अवसर पर अलग-अलग विषयों के विभागाध्यक्षों द्वारा छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी, सामाजिक संरचना, पर्यावरण संरक्षण, सोशल मीडिया के प्रभाव, साइबर क्राइम से जागरूकता आदि मुद्दों पर परिचर्चा की जायेगी. कार्यक्रम के दौरान मौके पर प्रेमनाथ आचार्य, नारायण मिश्र, रंजीत कुमार झा, किशोर झा, जितेन्द्र झा, गोपाल पासवान, सन्नी झा, हरिओम कुमार, आयुष मिश्रा सहित कई अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें