यूवीके कॉलेज में आज से शुरू होगा विंटर कैंप

यूवीके कॉलेज में आज से शुरू होगा विंटर कैंप

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 5:40 PM
an image

प्रतिनिधि, पुरैनी यूवीके कॉलेज कडामा में स्नातक की परीक्षा व सेमेस्टर का विंटर कैंप रविवार से शुरू होगा. मालूम हो कि 22 दिसंबर से एक जनवरी 2025 तक सभी संकायों के विभाग अध्यक्षों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. आयोजन को सफल बनाने के लिए शनिवार को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की. बताते चलें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सरजमीं पर उतारने के लिए यूवीके कॉलेज दृढ़ संकल्पित है. प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को पूर्ण ऊर्जावान बनाते हुए कहा कि आप सभी छात्र-छात्राओं को पूर्व से ही जानकारी है कि तीन वर्ष में छह सेमेस्टर की परीक्षा होगी, जिसमें पांच सेमेस्टर तक प्रोन्नत उत्तीर्ण छात्र-छात्रा अपने क्वालीफाइंग विषयों में उत्तीर्णता प्राप्त कर अनवरत शिक्षा प्राप्त करते रहेंगे. छठे सेमेस्टर के पूर्व सभी मेजर व माइनर विषयों के साथ स्किल एन्हांसमेंट कोर्स, मल्टी डिसीप्लिनरी कोर्स आदि में उत्तीर्ण होना होगा. चौथे वर्ष में अनुसंधान परक शिक्षा प्रदान की जायेगी, जिसमें छात्र-छात्राओं को स्नातकोत्तर की कक्षाओं में एक वर्ष का लाभ मिलेगा तथा पीएचडी करने में सहूलियत मिलेगी बढ़ते क्रम में डॉक्टर झा ने बताया कि इसके पूर्व समर कैंप में छात्र-छात्राओं ने भागीदारी निभाकर सक्रिय ज्ञान प्राप्त किया और विभिन्न प्रकार के डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया. सभी विषयों को रोचक बनाने के लिए विषय विशेषज्ञों के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जायेगा तथा विषय संदर्भित ऐतिहासिक स्थलों का क्षेत्र भ्रमण भी कराया जायेगा. महाविद्यालय के आइक्यूएसी सेल की प्रभारी प्रोफेसर भारती व प्रो प्रियंका पूजा को उक्त कार्य को संपन्न कराने के लिए विशेष रूप से प्राधिकृत किया गया है, सभी कार्यक्रम के आयोजन, व्यवस्थापन, संचालन के लिए आईटी सेल को अधिकृत किया गया है तथा आवश्यकता अनुसार व्यय करने की स्वीकृति भी प्रदान की गयी है. विंटर कैंप के दौरान एक घंटे का कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण व सुदृढ़ीकरण पल्लवित एवं पुष्पित होने वाले वृक्षों की सुरक्षा सिंचाई एवं कीट पटवार से रक्षा, कंप्यूटर एजुकेशन, साइबर क्राइम से जागरूकता तथा समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक जन जागरूकता फैलाने की योजना है. मौके पर उप प्रधानाचार्य डॉ ललन कुमार झा, कम्युनिटी कॉलेज के निदेशक इंजीनियर डॉ सिप्पू झा, प्रो अमरेंद्र झा, डॉ शेखर झा, डॉ चंद्रशेखर मिश्रा, प्रो ओम प्रकाश यादव, प्रो शिव कुमार यादव, प्रो श्यामल किशोर जायसवाल, प्रो शिव किशोर सिंह, प्रो अजय कुमार प्रो दिलीप कुमार झा, प्रो प्रेमनाथ आचार्य, प्रो कुमार चन्द्रशेखर साहित्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version