स्टेशन, ट्रेन व प्लेटफाॅर्म के निजीकरण के फैसले को वापस लें सरकार
स्टेशन, ट्रेन व प्लेटफाॅर्म के निजीकरण के फैसले को वापस लें सरकार
मधेपुरा. इंकलाबी नौजवान सभा के द्वारा बुधवार को दौरम मधेपुरा स्टेशन परिसर में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ प्रदर्शन किया. इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक कृष्ण कुमार ने कहा कि रेलवे द्वारा जन सुविधाओं को कम किये जाने व रेलवे में खाली पदों पर बहाली निकाले जाने के संबंध में प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि रेलमंत्री से मांग करते हैं कि रेलवे का निजीकरण बंद हो. सरकार रेलवे स्टेशन, ट्रेन व प्लेटफाॅर्म के निजीकरण के फैसले को वापस लें. भारतीय रेल में कम किये गये जन सुविधाओं को पुनः बहाल किया जाय. वरिष्ठ नागरिक व शारीरिक आसक्त नागरिक की टिकट की राशि में छूट करें. सवारी रेलगाड़ियों का किराया कम करें. कृष्ण कुमार ने कहा कि रेलवे में बढ़ रही दुर्घटना, रेल की सफर को मौत का सफर बना रही है. स्टाफ की कमी व ओवर वर्क स्टाफ भी रेलवे दुर्घटना का बड़ा कारण है. रिक्त पड़े सभी पदों पर बहाली की जाय. आइसा जिला सचिव पावेल कुमार व जिलाध्यक्ष सन्नी कुमार ने कहा कि रेलवे गांव, छोटे शहर व बड़े शहरों को जोड़ने का सबसे प्रमुख माध्यम है. प्रवासी मजदूर, छात्र व बीमार लोग इलाज के लिए ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सरकार लगातार रेलवे के टिकट को महंगा व जनरल तथा नॉन एसी स्लीपर डिब्बे को काम कर रही है. इसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. बीएनएमयू संयोजक अरमान अली ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर आधारभूत सुविधाओं की कमी है. उसमें सुधार की जाय. दौरम मधेपुरा स्टेशन से महानगर तक जाने वाली ट्रेन की संख्या बढ़ाया जाय. मौके पर राजकिशोर कुमार, विक्की कुमार, हिमांशु, दिलखुश, गांधी कुमार, प्रियांशु, अमित, सुनील, प्रिंस, आकाश, सुशांत, रणविजय कुमार, आजाद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है