महिला ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के टेमाभेला पंचायत कंटाही वार्ड नंबर दो निवासी एक महिला ने गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी
ग्वालपाड़ा . ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के टेमाभेला पंचायत कंटाही वार्ड नंबर दो निवासी एक महिला ने गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी. मृतका की पहचान कंटाही गांव के मो सिरमान की पत्नी रुकशन खातून बताया गया. वैसे मृतिका की मां एवं बहन हत्या का आरोप लगा रही है, लेकिन हत्या की पुष्टि नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कंटाही वार्ड नंबर दो निवासी मो सिरमान की 40 वर्षीय पत्नी का शव उसके घर में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला. परिजन ने बताया कि लगभग 40 वर्षीय महिला रुकशन की शादी, मो सिरमान से हुई थी. पांच बच्चे भी हैं. इनके पति 18 जून मंगलवार को पंजाब कमाने के लिये गये है. दबी हुई आवाज में लोगों ने कहा कि मृतिका का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक लड़का से चल रहा था. शुक्रवार की रात में उस लड़का और मृतिका को एक साथ पकड़ा गया था. – हत्या या आत्महत्या का असमंजस बरकरार – फंदे से लटक रही महिला के शव को देखकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. गांव के कुछ लोग प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की बात कर रहे हैं तो वहीं परिवार के लोग हत्या की बात कह रहे हैं. गांव के लोगों के मुंह से यह भी सुनते हुये पाया गया कि महिला के किसी लड़के के साथ प्रेम था. इसका परिजन विरोध कर रहे थे एवं बीते दिन इस प्रेम प्रसंग को लेकर ग्रामीण पंचायत होने की भी बात बतायी जा रही है. मृतिका की मां का कहना है कि मेरी लड़की की हत्या शनिवार की रात कर दी गयी, लेकिन इस बात की जानकारी परिजनों के द्वारा नहीं दी गयी. अगल बगल के पड़ोसी के द्वारा रविवार की सुबह किसी ने फोन से बताया कि आप की लड़की की हत्या हो गई है, तब मृतिका की मां एवं बहन कंटाही आयी. तब तक मृतिका रूखसन की शव को दफनाने की भी सारी व्यवस्था कर ली गयी थी एवं बिना थाना पुलिस को जानकारी दिये ही शव को दफना दिया गया. मृतिका के परिजन का आरोप है कि अगर रूखसन खातून ने आत्म हत्या की थी तो उसके मायके वालों को इसकी सूचना क्यों नहीं दी गयी, निश्चित रूप से रूखसन की हत्या कर शव को दफना दिया गया है. थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि इस घटना के संबंध में जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है