इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, मामला दर्ज
इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, मामला दर्ज
कुमारखंड. श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर वार्ड दो निवासी सुशील मंडल की पत्नी कंचन कुमारी (32) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार सुशील की पत्नी कंचन शनिवार को चापाकल के समीप गिर गयी थी, जिससे पैर में दर्द होने लगा. परिजनों मधेपुरा स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र गुप्ता के क्लिनिक ले गये. इस दौरान चिकित्सक ने हड्डी टूट जाने की बात कहकर ऑपरेशन किया. परिजनों ने कहा कि चिकित्सकों ने उचित देखभाल नहीं की. ऑपरेशन के दौरान ही महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद चिकित्सक फरार हो गया. क्लिनिक के कर्मियों ने परिजनों को घटना की सूचना देकर फरार हो गया. घटना की जानकारी सदर थानाध्यक्ष को दी.. जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर मृतका के पिता उमेश मंडल ने चिकित्सक के विरुद्ध सदर थाने में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. इधर सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है