सांप काटने से महिला की मौत
सांप काटने से महिला की मौत
प्रतिनिधि,चौसा/फुलौत फुलौत थाना क्षेत्र के फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड सात निवासी बबलू यादव की 30 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी को जहरीले सांप ने डंस लिया. जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि महिला बीते दिनों की तरह सुबह झाड़ू बर्तन का काम निपटा कर अपने घर के कुछ दूरी पर शौच के लिए निकली थी. इस बीच शौच के क्रम में ही जहरीले सांप ने काट लिया. महिला किसी तरह घर पहुंची तो स्थिति बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों द्वारा महिला को फौरन चौसा अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना रविवार की सुबह लगभग छह बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद महिला के शव को फुलौत के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां फुलौत थाना अध्यक्ष शिशुपाल रविदास कागजी खानापूर्ति कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि महिला को एक तीन वर्ष की मासूम बेटी हैं, जो अपने मां के शव लगातार देख रही है जिसे देखकर सभी लोगों की आंखे नम हो गयी. महिला की अचानक मौत से परिजनों को अब बच्चों की परवरिश की चिंता सता रही है. इस संदर्भ में सीओ शशिकांत यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मामले की पूरी जांच पड़ताल कर परिजनों को उचित मुआवजा के रूप में चार लाख की राशि दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है