बिहारीगंज. बिहारीगंज नगर पंचायत के कोठी टोला में मंगलवार को अनिल मरांडी की पत्नी को ललिता कुमारी को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष अमित रंजन ने कहा कि आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है