17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को अपराधियों ने मारी गोली, इलाजरत

महिला को अपराधियों ने मारी गोली, इलाजरत

प्रतिनिधि, मुरलीगंज मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुरकला पंचायत के वार्ड नंबर सात में सोमवार की रात अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला को सोये अवस्था में गोली मार दी. घटना के बाबत महिला की पुत्रवधू आरती देवी ने बताया कि सोमवार की देर रात गोली चलने की आवाज सुनाई दी. घर के बंगले में सो रही हमारी सास प्रतिमा देवी चिल्लाने लगी, जिसके बाद मैं पति मिलन यादव के साथ बाहर आये. सास दर्द से चिल्ला रही थी. उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज ले गये, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं मेडिकल कॉलेज से भी बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया. महिला को सहरसा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज के डॉ प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि गोली पेट के दाहिने हिस्से में लगी है. मंगलवार सुबह में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.घायल महिला की पुत्रवधू से घटना की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें सुबह पता चला है की गोली मारी गयी है. जानकारी के अनुसार घटना पुराने विवाद को लेकर दोहरायी गयी है. 14 माह पूर्व भी घायल प्रतिमा देवी के पुत्र मिलन यादव पर बदमाशों ने गोली चलायी थी. मिलन को पैर में गोली लगी थी और वह बच गया था. लोगों ने आशंका जतायी है कि इस बार फिर मिलन की हत्या के मनसूबे से बदमाशों ने गोली चलायी थी. लेकिन इस बार मिलन की जगह पर उनकी मां को गोली लग गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. घायल महिला की पुत्रवधू ने बताया कि गोतिया के द्वारा पूर्व में भी घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटनास्थल की जांच की. महिला के दोनों पुत्र मां की इलाज करने के लिए गये हुए हिै. आवेदन नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होने के उपरांत प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें