30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

प्लास्टिक का 15-15 लीटर के दो गैलन में देसी महुआ शराब बरामद किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 6:01 PM

प्रतिनिधि आलमनगर, मधेपुरा. रतवारा थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत अंतर्गत सोनामुखी संथाली टोला में बीते शनिवार को संध्या गश्ती के दौरान रतवारा थाना पुलिस ने छापेमारी कर 30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत रतवारा थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को संध्या गश्ती के दौरान शाम करीब साढ़े छह बजे उक्त पंचायत के सोनामुखी संथाली टोला बस्ती में काफी लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है. वही गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने उक्त बस्ती निवासी चेतु मांझी की पुत्री मीना देवी के घर छापेमारी की गयी. जहां छापेमारी के दौरान घर के अंदर रखें प्लास्टिक का 15-15 लीटर के दो गैलन में देसी महुआ शराब बरामद किया. साथ ही शराब तस्करी में लंबे समय से संलिप्त चेतु मांझी की पुत्री मीना देवी को मौके पर गिरफ्तार कर उसे थाना लाया गया. थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि उक्त महिला पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version