बेटे की मौत पर जेठ ने नवविवाहिता को बताया डायन, गला दबाकर कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मधेपुरा में डायन होने के संदेह में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतक के पति ने अपने ही बड़े भाई और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा- भतीजे की बीमारी के कारण उसके भाई का परिवार उसकी पत्नी मनीषा पर डायन होने का आरोप लगा रहा है.
Bihar News : मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में एक नवविवाहिता का शव उसके घर से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. मृतक महिला की पहचान मनीषा कुमारी के पति पिंटूश शर्मा के रूप में की गई है. हालांकि, मृतक महिला के पति पिंटूश शर्मा ने अपने ही भाई और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उनके छह वर्षीय भतीजे की गंभीर बीमारी से मौत के बाद उनकी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाया गया और गला दबाकर हत्या कर दी गयी.
घटना के बाद एक ही परिवार में दो मौत से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पाकर पुरैनी पुलिस मौके पर पहुंची तो शव बिस्तर पर पड़ा था और गर्दन पर रस्सी से दबाये जाने के दो निशान थे. पुरैनी पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही मृत बच्चे के माता-पिता और अन्य रिश्तेदार भाग चुके थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के संबंध में मृतिका मनीषा कुमारी के पति पिंटूश शर्मा ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह उनके बड़े भाई अनिल शर्मा के छह वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की मौत हो गयी. वह पिछले छह महीने से गंभीर रूप से बीमार थे. इलाज के साथ-साथ परिवार के लोगों ने झाड़-फूंक के साथ-साथ एक तांत्रिक से भी सलाह ली. आलमनगर थाना क्षेत्र के मुरौत गांव में रविवार की सुबह एक तांत्रिक के पास जाने के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद बच्चे के परिजन बच्चे का शव लेकर दुर्गापुर पहुंचे और अनिल शर्मा व उनकी पत्नी समेत दूसरे छोटे भाई पिंटूश शर्मा व उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज करने लगे.
इसके बाद मृतिका के पति ने बताया कि वह सुबह दो मिनट के लिए बाथरूम गया था और जब वापस लौटा तो देखा कि घर के बरामदे पर टाट का कपड़ा हटा हुआ है और उसकी पत्नी मनीषा कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. उनके बड़े भाई अनिल शर्मा और अन्य लोग शांत थे पति ने घटना की जानकारी अपने ससुरालवालों को दी और उसके बाद घटना की सूचना पुरैनी थाने को दी.
घटना के बाबत थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पंहुचकर घटना का जायजा लिया. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कई माह से भतीजा था बीमार, चाची पर डायन का आरोप लगा रहे थे परिजन
घटना के बाबत जानकारी के अनुसार पुरैनी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी पिनतुस कुमार की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपूर थाना के तेलडीहा निवासी अंजय शर्मा की पुत्री मनीषा कुमारी से हुई थी. मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई का पुत्र सत्यम बीते कई माह से गंभीर रूप से बीमार चल रहा था. इसे लेकर उसकी भाभी और बड़े भाई उसकी पत्नी मनीषा पर डायन का आरोप लगाकर गाली गलौज करते थे.
इसे लेकर कई बार विवाद होने के बाद मैंने घर के बीचोंबीच एक फूस का टाट लगा दिया और अपने घर के अंदर प्रवेश का रास्ता भी अलग कर रहने लगा. पिंटूश शर्मा ने आगे बताया कि पूर्व में ही उसके भाई और भाभी ने धमकी दी थी कि जिस दिन उसके बच्चे की सांस थमेगी वो मनीषा को भी नहीं छोड़ेंगे. रविवार को सुबह सत्यम की मौत के बाद उसकी पत्नी मनीषा की भी गला दबा कर हत्या कर दी गयी. हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.
Also Read: पिता की अर्थी को कंधा देकर श्मशान घाट पहुंचा बेटा, हार्ट अटैक से हो गई मौत, गांव में शोक