22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा के कलाकारों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झटके तीन मेडल

मधेपुरा के कलाकारों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झटके तीन मेडल

प्रतिनिधि, मधेपुरा 22 दिसंबर को जमुई में आयोजित बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में मधेपुरा नृत्यशाला के कलाकारों ने अमरजीत आर्या व किट्टू रॉय के नेतृत्व वो निर्देशन में राज्य स्तर पर तीन मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया. ज्ञात हो कि जमुई स्थित महावीर वाटिका, बौद्धवन तालाब में आयोजित बिहार डांस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें नृत्यशाला मधेपुरा की कलाकार रनीता यादव को सुपर मॉम केटेगरी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं नृत्यशाला की ही रिया, समृद्धि, कशिश, परी व स्मृति को लोक नृत्य (झिझिया व सामचकेवा) में द्वितीय स्थान मिला, जबकि आयुषी को बॉलीवुड केटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. बताते चलें कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये प्रतियोगी को आगामी 11 जनवरी को गुजरात के बड़ोदरा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. मधेपुरा नृत्यशाला डांस अकादमी की सफलता पर शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी व राधाकृष्ण संगम के अध्यक्ष व श्रीमधेपुरा गोशाला के सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी ने धन्यवाद देते कहा कि नृत्यशाला ने पहली बार राज्य स्तर पर तीन मेडल लेकर मधेपुरा को गौरवान्वित किया है. मौके पर समाजसेवी शौकत अली, डॉ शांति यादव, रंगकर्मी सुभाष, विकाश व डॉ आरके पप्पू ने मधेपुरा के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है. साथ ही इन्होंने गुजरात बड़ोदरा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी मेडल लेने का संकल्प दोहराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें