18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि के विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त का कार्य शुरू

भूमि के विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त का कार्य शुरू

प्रतिनिधि, मधेपुरा

राजस्व व भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेख व परिमाप निदेशालय के निर्देश पर जिले के मधेपुरा, घैलाढ़, मुरलीगंज, ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज, उदाकिशुनगंज, आलमनगर, चौसा व पुरैनी अंचलों में भूमि के विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त का कार्य प्रारंभ हो गया. उल्लेखनीय है कि जिले के चार अंचल यथा कुमारखंड, गम्हरिया, सिंहेश्वर व शंकरपुर में जमीन सर्वे खतियान व भू-नक्शा बनाने का कार्य पूर्व से चल रहा है. उपर्युक्त शेष अंचलों में यह कार्य पूर्व में प्रारंभ किया गया था. सर्वे की प्रारंभिक उद्घोषना विहित प्रपत्र में की जा चुकी थी, लेकिन विभाग के निर्देश पर इसे रोककर मात्र चार अंचलों में ही कार्य किया जा रहा था. राजस्व विभाग ने पुनः इन शेष नौ अंचलों के कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. विभाग के निर्देश पर सभी नौ अंचलों के लिए आठ विशेष सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 35 अमीन, 16 कानूनगो व 19 लिपिकों का योगदान जिला बंदोबस्त कार्यालय में कराया गया है. इन कर्मियों को व्यवहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया. सभी विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन व लिपिक को शिविरों के साथ संबद्ध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें