गरीबी की मार झेल रहे मजदूर पलायन को हैं मजबूर

गरीबी की मार झेल रहे मजदूर पलायन को हैं मजबूर

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:49 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा

इंडिया गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को श्री कृष्ण गौशाला मंदिर परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता सुरेश कुमार यादव व संचालन आलोक कुमार मुन्ना ने किया. बैठक में सदर विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि केंद्र सरकार महान देशवासियों व वंचितों की एकता से मिले झटकों से घबराकर आरक्षण को निष्प्रभावी करने की साजिश रच रही है. बिहार में राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार द्वारा जाति गणना के आधार पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिले संविधान प्रदत्त 65 प्रतिशत आरक्षण विस्तार को खत्म कर दिया गया है. ऐसे में संघर्ष एकमात्र विकल्प है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी व्यवस्था की देन स्मार्ट मीटर आम अवाम को खून के आंसू रूला रही है. किसान बदहाल हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. गरीबी की मार झेल रहे मजदूर पलायन को मजबूर हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधन के बैनर तले 28 अगस्त को धरना के माध्यम से संघर्ष का शंखनाद किया जायेगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि दलितों व आदिवासियों के एकता को तोड़ने की साजिश पर रोक लगाने के साथ हीं संविधान प्रदत्त आरक्षण के छेड़छाड़ को अध्यादेश लाकर रोकना होगा. जाति गणना के आधार पर बिहार में महागठबंधन सरकार में दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों को मिले संविधान प्रदत्त 65 प्रतिशत आरक्षण विस्तार को नवमी अनुसूची में डालकर संरक्षित किया जाय. पिछड़े दलित व भूमिहीन परिवारों को तत्काल बास की जमीन मुहैया करायी जाय व प्रधानमंत्री आवास प्रदान किया जाय.सरकारी कार्यालयों यथा अंचल से लेकर जिला मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाय. रिकॉर्ड तोड बेरोजगारी को देखते हुए बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध करायी जाय या उन्हें 15 हजार रुपये महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाय.मौके पर सीपीएम के जिला मंत्री गणेश मानव, सीपीआइ के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, सीपीआइएमएल के जिला मंत्री रामचंद्र दास राजद नेता देवकिशोर यादव रागिणी रानी, परमेश्वरी यादव, विनीता भारती, योगींद्र राम, अनिता देवी, विश्वनाथ यादव, इरफान आलम, विकाश कुमार, शैलेंद्र यादव, मो जहांगरी, नजीरुद्दीन नूरी, अमेश यादव, रामकृष्ण यादव, भरत भूषण, रमेश सिंह, राजू सिंह, भूषण कुमार, पंकज यादव, दिलीप पटेल, नवीन यादव, विमल मंडल, राजू यादव, गजेंद्र यादव, मो रहमान, रामदेव यादव, राणा यादव, राजेश रतन मुन्ना, कुणाल किशोर, भूषण कुमार, राजकुमार यादव, नंदन यादव, ऋषिकेश विवेक, राजीव राजा, पप्पू यादव, नवीन यादव आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन ललन कुमार पैक्स अध्यक्ष ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version