12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली जा रहे मजदूरों के साथ बस में मारपीट

स्थानीय लोगों द्वारा बीच बचाव कर मामले को शांत कराकर बस को वहां से भेज दिया गया.

कुमारखंड श्रीनगर थाना के लक्षमीपुर भगवती पंचायत के विभिन्न तोले मोहल्ले से दिल्ली जा रहे मजदूरों के साथ बस चालक एवं कंडक्टर द्वारा मारपीट की घटना प्रकाश में आया है. इसे लेकर रास्ते से घर लौटे आक्रोशित यात्री एवं उनके परिजनों ने शुक्रवार की सुबह लौट कर आई बस की घेराबंदी कर जमकर बवाल काटा. जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार पंचायत के चैनपुर गांव निवासी मौसम (28), जसीम (25), वसीम उर्फ कैला(22) एवं इरफान (23) शिव महिमा ट्रेवल्स की बस से मजदूरी करने दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान मोगलाघाट स्थित मदरसा चौक के समीप बस में बैठे यात्रियों के बीच आपस में बहस हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा बीच बचाव कर मामले को शांत कराकर बस को वहां से भेज दिया गया. इस बीच बस चालक एवं कंडक्टर द्वारा मुजफ्फरपुर के समीप 20-25 अज्ञात बदमाशों को बुलाकर पिस्टल सटा कर बेरहमी से मारपीट किया ओर मोबाइल तोड़ दिया. इतना ही नहीं गले में चांदी का चैन हाथ में पहने ब्रेसलेट आदि छीन लिया. चालक एवं कंडक्टर ने मारपीट के बाद सभी मजदूरों को बस से नीचे उतार दिया और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गया. सभी मजदूर वहां से घर लौट आया. शुक्रवार की सुबह जैसे ही शिव महिमा ट्रेवल्स की बस लौट कर चैनपुर गांव पहुंची पीड़ित मजदूर समेत उनके परिजन एवं आक्रोशित ग्रामीण शिव महिमा ट्रेवल्स की बस को घेर कर घटना का विरोध करने लगे. बस को रोक कर मारपीट एवं छिनतई की घटना के इंसाफ की मांग करने लगे. इस दौरान लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 के पदाधिकारियों को दे दी. सूचना मिलते ही डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी ने मामले को शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें