आरटीपीएस काउंटर से गायब रहते हैं कर्मी
आरटीपीएस काउंटर से गायब रहते हैं कर्मी
मुरलीगंज. प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर के कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बुधवार को आरटीपीएस काउंटर के जन्म प्रमाण पत्र व राशन कार्ड का फाॅर्म जमा करने वाले काउंटर के कर्मचारी बिना किसी सूचना के गायब थे. इसके लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.बुधवार को नाढी खारी पंचायत के बंधा गांव से आरटीपीएस काउंटर पहुंचे अजय यादव ने बताया कि यहां राशन कार्ड फॉर्म जमा करने के लिए आए थे. लेकिन काउंटर पर कर्मचारी नहीं है. वहीं मनहरा सुखासन निवासी बेबी देवी ने बताया कि वह राशन कार्ड के फॉर्म जमा करने के लिए आयी थी, लेकिन कर्मचारी नहीं होने की वजह से एक घंटे से इंतजार कर रहे हैं. वही भेलाई से आए हुए शंकर कुमार रजक ने भी बताया कि पिछले एक घंटे से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यहां के दूसरे कर्मचारी भी नहीं बताते हैं कि आखिर कब तक वह आयेंगे. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि गायब कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है