श्रमिकों की मांग पूरी नहीं होने पर किया जायेगा प्रदर्शन- महासचिव
श्रमिकों की मांग पूरी नहीं होने पर किया जायेगा प्रदर्शन- महासचिव
प्रतिनिधि, मधेपुरा राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला इकाई की बैठक सोमवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में संगठन से जुड़े कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन, बीड़ी मजदूर कांग्रेस, चिकित्सा कर्मचारी यूनियन समेत अनेकों असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों ने भाग लिया. जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये निर्माण श्रमिकों ने जिला श्रम कार्यालय तथा प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों के मिलीभगत से निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा निबंधित निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे योजनाओं में देरी और बिचौलियों के माध्यम से भ्रष्टाचार की शिकायत की. श्रमिकों ने जानबूझ कर देरी करने और परेशान करने का आरोप लगाया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और इंटक के केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य केशर कुमार सिंह ने कहा कि शीघ्र ही मधेपुरा के श्रम अधीक्षक, जिला अधिकारी और निर्माण कल्याण बोर्ड के सचिव से प्रतिनिधि मंडल मिलकर कार्रवाई के लिए अनुरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर एक महीने के सुधार नहीं आने पर जिला अधिकारी और श्रम अधीक्षक कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर शंभु शर्मा ,कंचन देवी,गरीब मंडल, कपिलेश्वर पोद्दार, प्रकाश ऋषिदेव, मिथलेश पासवान, शिवेंद्र कुमार, गणेश पासवान, सुमित कुमार, राजू साह, इरशाद, राजा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है