सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में मां शारदे की गयी पूजा
सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में मां शारदे की गयी पूजा
प्रतिनिधि,
बिहारीगंज
प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को मां सरस्वती की पूजा की गयी. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने पूजा की. सेंट जेवियर स्कूल मक्करी, न्यू मोडर्न स्कूल बिहारीगंज, पारामाउंट स्कूल बभनगामा, मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर, मध्य विद्यालय कबीर नगर ठुठ्ठा, रियल मॉडर्न स्कूल, विद्या मंदिर बिहारीगंज, चमेली देवी सरस्वती शिशु मंदिर, शेखपुरा सरस्वती मंदिर स्थान व राजगंज कोरियारही पूजा की गयी. वहीं रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. न्यू मोडर्न पब्लिक स्कूल के चेयर पर्सन आरती भगत, सेंट जेवियर स्कूल मक्करी के डायरेक्टर केऐन गुप्ता, पारामाउंट के निदेशक राजू खान, रियल मोडर्न के डायरेक्टर रमेश भगत आदि जगहों पर पूजा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है