प्रतिनिधि, सिंहेश्वर मां देवकी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच वाइसीसी क्रिकेट क्लब जदिया व विकास एलेवन सौरबाजार के बीच खेला गया. जदिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 170 रन बनाया. जवाब में विकास एलेवन क्रिकेट क्लब ने 14 ओवर में 84 रन ही समट गयी, जिससे 86 रन से मैच हार गयी. जदिया के सोनू निगम को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. आरआर ग्रिनफिल्ड इंटरनेशनल के डायरेक्टर राजेश कुमार राजु ने उद्घोषणा किया. मुकेश कुमार और सुमित कुमार ने कमेंटेटर की भूमिका निभायी. मैच के के निर्णायक की भूमिका सोनू झा, सरोज कुमार और स्कोरर की भूमिका दीपक कुमार, सत्यम और मासूम ने निभायी. मंगलवार को दूसरा सेमीफाइनल बभनी व सिंहेश्वर के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है