फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत योग व मेडिटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत योग व मेडिटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रतिनिधि, मधेपुरा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा परिसर में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अशोक कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को योग व मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग व मेडिटेशन कार्यक्रम के द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होकर स्वस्थ भारत व विकसित भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए शपथ लिया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के प्राध्यापक, एनसीसी कैडेट्स व महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन 12 से लेकर 31 दिसंबर तक किया जायेगा. जिसके तहत महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. फिट इंडिया कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अजय अंकोला ने बताया की 14 दिसंबर को दौड़ व फन गेम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है