30 तक कर सकते हैं आवेदन में सुधार
30 तक कर सकते हैं आवेदन में सुधार
प्रतिनिधि, मधेपुरा
बीएनएमयू में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-2026 (सीबीसीएस) पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन के क्रम में यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो गयी हो, तो उसमें आंशिक संशोधन करने की छूट मिली है. बीएनएमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि त्रुटि के सुधार के लिए 30 अक्तूबर को एक दिन के लिए यूएमआईएस पोर्टल को खोला जायेगा. इस दिन संबंधित अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी परिस्थिति में सुधार के लिए समय नहीं दिया जायेगा. इसके बाद द्वितीय मेद्या सूची का प्रकाशन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है