हरे भरे पेड़ों व औषधीय गुणों से मिलेगा लाभ- बीडीओ

हरे भरे पेड़ों व औषधीय गुणों से मिलेगा लाभ- बीडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:30 PM

प्रतिनिधि, घैलाढ़

प्रभात खबर के द्वारा नया पौधा, नया जीवन मुहिम के तहत बुधवार को मिठाई ओपी व घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में पौधरोपण किया गया. घैलाढ़ थाना परिसर में थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद, अंचलाधिकारी वंदना कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि ने पौधरोपण किया. बीडीओ ने कहा कि पर्यावरण के प्रति लोग लापरवाह बने हुये है. इससे कई प्रकार की प्राकृतिक मुसीबतें बढ़ गयी है. जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो. साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिये. अंचलाधिकारी ने कहा पौधा लगाने के साथ उसकी रक्षा करना जरूरी है. जब तक पौधा बड़ा नहीं हो जाय तब तक उसका ख्याल रखें. थानाध्यक्ष ने कहा कि वृक्ष एक जीवन रूपी अंग है. इसे बचा कर रखना चाहिये. जितनी अधिक पेड़ होगी वातावरण दूषित होने से बचा रहेगा. आज के समय में जिस प्रकार से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है. उसके लिये जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति इसके संरक्षण को लेकर जिम्मेदार बनना पड़ेगा.

मुख्य अतिथि के रूप में मिठाई ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद, मिठाई सरपंच बलराम यादव, समिति प्रतिनिधि अशोक कुमार, वार्ड सदस्य नवीन कुमार आदि मौजूद थे. ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रभात खबर की ओर से चलायी जा रही पौधा लगाने की नया पौधा, नया जीवन के मुहिम से बेशक ओपी परिसर हरे भरे पेड़ों व औषधीय गुणों से भरेगा, पेड़ हम सबके व आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन रक्षक हैं. पर्यावरण के संतुलन में वृक्षों का अहम योगदान है. वहीं समिति प्रतिनिधि अशोक कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से पर्यावरण के प्रति लोग लापरवाह हुये है. उसके कारण कई प्रकार की प्राकृतिक मुसीबतें बढ़ गयी है. इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो. साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी पर एक पौधा लगाना चाहिये तथा उसकी रक्षा तबतक करनी चाहिये, जबतक वह बड़ा पेड़ न बन जाय. सरपंच बलराम यादव ने कहा कि आज के समय में जिस प्रकार से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है. उसके लिये जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति इसके संरक्षण को लेकर जिम्मेदार हो. वही सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम बहुत ही प्रभावशाली है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version