युवक ने डिक्की तोड़कर निकाला 80 हजार रुपया, पकड़ाया
युवक ने डिक्की तोड़कर निकाला 80 हजार रुपया, पकड़ाया
मुरलीगंज. मुरलीगंज- बिहारीगंज स्टेट हाईवे 91 एचडीएफसी एटीएम के पास खड़ी बाइक की डिक्की तोड़ पैसे निकालकर भाग रहे युवक को बाइक चालक ने पकड़ लिया. मुरलीगंज के दीनापट्टी वार्ड संख्या पांच निवासी बाइक चालक अंकेश कुमार यादव ने बताया कि एचडीएफसी एटीएम से पैसे निकालने मुरलीगंज- बिहारीगंज स्टेट हाईवे 91 के एटीएम में घुसा था. मुझे संदेह हुआ कि कोई मेरी गाड़ी के पास खड़ा है. पलट कर देखा तो यह युवक डिक्की खोलकर 80 हजार रुपया निकाल चुका था. एटीएम से बाहर निकल युवक को पकड़ लिया और पैसा वापस मांगे जाने पर पहले तो युवक ने मना कर दिया. जब ग्रामीणों ने सख्ती से पूछताछ की गयी, तो उसने पैसा वापस कर दिया. युवक को पकड़ कर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सौंपा दिया. इस बीच उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा है. पकड़ाये युवक कटिहार जिले जुराबगंज निवासी बिट्टू यादव है. इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि पीड़ित आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.
उचक्कों ने महिला के गले से उड़ाया चेन
उदाकिशुनगंज . उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार में सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला के गले से चेन स्नैचिंग कर लिया. पीड़ित महिला यमुनिया टोला के बसंत कुमार झा की पत्नी नम्रता कुमारी ने बताया कि उचक्कों ने दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग कर फरार हो गया. नम्रता ने बताया कि वह बाजार से घर लौट रही थी. इस क्रम में एक बाइक पर सवार दो उचक्कों ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित ने आवेदन नहीं दिया है. मामले की तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है