मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
कुमारखंड. बेलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलारी पंचायत में मक्का सुखाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पंचायत के अमहा टोला वार्ड नंबर नौ निवासी हरिनंदन यादव की पत्नी गीता देवी बीते पखवारा दरवाजे पर मकई सूखा रही थी. इसी दौरान गुरचुन मंडल ऑटो लेकर बेलारी चौक की ओर जा रहा था. ऑटो लेकर जाते समय गुरचुन मंडल गीता देवी के सूख रहे मकई पर चढ़ाते हुए आगे बढ़ रहा था. गीता देवी ने मना किया, तो वह ऑटो रोककर उससे उलझ गया. इस बीच शोर-शराबा सुनकर गीता देवी का पुत्र मिथिलेश यादव (35) आया. गाली-गलौज करने से मना किया, तो बेचन मंडल, गुरचुन मंडल व अन्य ने मां-बेटे से मारपीट की, जिससे गीता देवी व मिथिलेश यादव जख्मी हो गया.ग्रामीणों ने मिथिलेश यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने पटना में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां स्थिति में सुधार देख परिजन उसे घर ले आया. घर आने के बाद रविवार को तबीयत खराब हो गयी. परिजनों ने जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान देर रात में मौत हो गयी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष राजु साह ने पुलिस पदाधिकारियों को मेडिकल कॉलेज भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष राजु साह ने पुलिस पदाधिकारियों को मेडिकल कॉलेज भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है