पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या
युवक का शव चिमनी के पास झाड़ी में फेंका
गम्हरिया थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के इटवा जीवछपुर पंचायत के सिंहपुर गांव वार्ड आठ में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या कर दी गयी. बुधवार को शव सड़क किनारे चिमनी के बगल में खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ग्रमीण सुबह पांच बजे सोच के लिए जा रहा था तो देखा कि एक युवक का शव चिमनी के पास झाड़ी में फेंका हुआ है. इसके बाद ग्रामीण के द्वारा हल्ला किया गया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और खून से लथपथ अवस्था में शव पड़ा था. आसपास के लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम से जुटे साक्ष्य जुटाये हैं. जांच में सामने आया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं. पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गयी है. मृतक की पहचान लालेश्वर शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के कटैया गांव के वार्ड संख्या छह निवासी है. वहीं परिजनों ने बताया कि सिंहपुर गांव के वार्ड नंबर आठ में दिनाभद्री का मेला लगा हुआ था. वही मेला देखने के लिये अपने गांव से आया था. पता नहीं किसी से क्या दुश्मनी थी कि मेरे बेटे को पत्थर से सिर कुचल कर मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है