9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स बेच रहा युवक गिरफ्तार

पान दुकान के आड़ में कोरेक्स जैसे प्रतिबंधित दवाई को नशीले पदार्थ के रूप में बेच रहा था

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत द्वारिका टोला वार्ड नंबर 10 में पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को 34 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान रतन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रतन कुमार पान दुकान के आड़ में कोरेक्स जैसे प्रतिबंधित दवाई को नशीले पदार्थ के रूप में बेच रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नशे के कारोबार के लिए प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से रतन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने अजीत कुमार बताया कि बरामद कोरेक्स सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है, जो कानूनन प्रतिबंधित है. युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोग कौन हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें