15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमोट परसा में भूमि विवाद को लेकर चली गोली, एक घायल

गोली राजेश कुमार के दाएं पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुरलीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत तमोट परसा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में भूमि विवाद को लेकर गोली चली. इस घटना में एक गोली राजेश कुमार के दाएं पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया. परिजनों ने उसे आनन- फानन में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. घायल राजेश कुमार ने बताया कि आरके विज्ञान महाविद्यालय के अध्यक्ष राज किशोर यादव की सौतेली बहन से हमने गांव की ही खेती की जमीन वर्षों पहले भरना पर ली थी. समूची जमीन पांच कट्ठा लिखने की बात हुई थी. उसमें उन्होंने ढाई कट्ठे जमीन ही रजिस्ट्री की. हमने उनसे कहा कि पांच कट्ठा की बात कर कम जमीन लिखे हैं. इसी बात पर उन्होंने कहा कि जो बचा है, उस जमीन के लिए तुम्हें और पैसा देना होगा. इसके बाद कहा कि हम आपकी जमीन नहीं लेंगे. मेरा पैसा लौटा दीजिए. पर, वह बिना पैसा लौटाए ही उक्त जमीन पर आकर जोत करवाने लगे. जमीन की असली मालिक रहटा निवासी नथनी देवी से उन्होंने जमीन ली थी, जिसे वह जोत-खा रहे थे. इस दौरान नथनी देवी के सौतेले भाई जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं. जब हमने रोका, तो हमारे घर पर राजकिशोर यादव अपने परिवार के अन्य सदस्य संतोष मुखिया, सुभाष कुमार, राम जी का पुत्र सुनील कुमार, राजीव कुमार, रवि कुमार, रतन कुमार सभी लोग पहुंचे थे. इसी क्रम में संतोष मुखिया और सुभाष ने गोली चला दी. एक गोली मेरे पैर में लगी. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी एवं मुझे मेडिकल कॉलेज लाया गया. उक्त मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गोली लगने के बाद युवक को मधेपुरा भेजा गया है. अभी तक पीड़ित की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें