आर्थिक तंगी से परेशान पप्पू बिना बताये चला गया दिल्ली, पत्नी ने डूबने का दे दिया आवेदन

आर्थिक तंगी से परेशान पप्पू बिना बताये चला गया दिल्ली, पत्नी ने डूबने का दे दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 9:50 PM

मुरलीगंज. प्रखंड के रामपुर पंचायत से बीते 20 मई से घर से लापता व्यक्ति किसी को सूचना दिये बगैर दिल्ली पहुंच गया. खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर परिजनों ने थाने में सूचना देकर नदी में डूबने की आशंका जतायी थी. गौरतलब हो कि रामपुर निवासी गंगाधर साह का पुत्र पप्पू कुमार साह 20 मई की सुबह पत्नी पूजा कुमारी से टहलने जाने की बात बता घर से निकला था. एक घंटे तक वापस नहीं लौटने पर घर वाले उसे सगे-संबंधी सहित बाजार में ढूंढने लगे. कहीं भी कुछ पता नहीं चला, तो उनकी पत्नी ने थाने जाकर गुमशुदगी की आशंका जताते आवेदन दे दिया. घर वाले ने आशंका जताया कि शायद लापता पप्पू की बलुआहा नदी में डूबने से मौत हो गयी है. लापता पप्पू के भाई संजय कुमार साह ने शुक्रवार को बताया कि पप्पू ने फोन कर बताया कि वह आर्थिक तंगी से तंग होकर किसी को बिना कुछ बताये दिल्ली आ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version