ड्राइविंग के समय आपकी सुरक्षा आपके हाथों में, रखें ध्यान
ड्राइविंग के समय आपकी सुरक्षा आपके हाथों में, रखें ध्यान
मधेपुरा. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह ने सड़क सुरक्षा माह को लेकर आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को सड़क सुरक्षा के लिए नियम का पालन करने की शपथ दिलायी. डीएम ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जिले में आमजनों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. बताया कि हेलमेट पुलिस वाले से बचने के लिए नहीं, बल्कि घरवालों से दोबारा मिलने के लिए पहनिये. ड्राइविंग के समय आपकी सुरक्षा आपके हाथों में है इसका ध्यान रखें. सड़क पर पैदल चलने वाले को बायें से चलना चाहिए, बाइक को सड़क पर घुमाते समय गति धीमी रखनी चाहिये, अनावश्यक बाइक का हार्न न बजायें, हेलमेट को बोझ न समझें. साथ हीं बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें, हमेशा अपने वाहन को धीमा चलायें, अपने जीवन को बचायें. उन्होंने जिलावासियों से अपील किया कि आईये, हमसब मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुए बहुमूल्य जीवन को बचायें. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर बताया कि दोपहिया वाहनों को चलाते वक्त आइएसआइ मार्क हेलमेट पहनें. अच्छी गुणवत्ता के हेलमेट से सिर पर चोट लगने की संभावना कम हो जाती है. वाहन चालकों से वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अनुरोध किया गया. उनके द्वारा जिलावासियों से अपील किया कि सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करें. जानकारी दी कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहन के रूप में अब 10,000/- रुपये की राशि दिया जाना है. वहीं 21 जनवरी को वाहन चालकों के लिए नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मधेपुरा पुरानी बस स्टैंड में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है