13 बोतल अवैध कोडीन युक्त सिरप के साथ युवक गिरफ्तार
कोडीन युक्त सिरप के साथ युवक गिरफ्तार
सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर ट्रस्ट ऑफिस के पास से एक युवक को 13 बोतल अवैध कोडीन युक्त सिरप के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि एसआइ रामदयाल सिंह को सूचना मिली कि मंदिर ट्रस्ट कार्यालय के समीप एक युवक अवैध सिरप की बिक्री कर रहा है. सूचना सत्यापन लिए जैसे ही स्थल पर पहुंचा, तो एक युवक भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया. युवक की पहचान गौरीपुर वार्ड संख्या 10 निवासी सलीम का पुत्र शाहिद उर्फ अमन के रूप में हुई. वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.