यूथ क्लब के सदस्यों को मिला प्रशिक्षण

यूथ क्लब के सदस्यों को मिला प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 6:43 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा की ओर से शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर यातायात विभाग के अनिल कुमार ने यूथ क्लब के सदस्यों को जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण दिया. उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए नियम की जानकारी दी. साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को नियमित हेलमेट लगाने व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए समझाया. उन्होंने कहा कि नियमित हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर यातायात नियमों का पालन कर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा करें. उन्होंने युवाओं को लाइसेंस प्राप्त करने के लिए नियम व तरीका के बारे में अवगत कराया. नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक सह जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां ने बताया कि 25 यूथ क्लब सदस्य को प्रशिक्षण दिया गया. यह लोग सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 23 जनवरी तक सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. मौके पर पुलिस कर्मी अशोक राम, हरे राम कुमार, कौशल कुमार, महिंद्र यादव, शंकर कुमार, रूपेश कुमार, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, शंकर कुमार यूथ क्लब सदस्य नीतीश कुमार, सौरभ कुमार, नवनीत सम्राट, अजय कुमार, जीतू कुमार, विष्णु कुमार आदि उपस्थिति थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version